pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Wednesday, 5 March 2014

खलासी के मौत पर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम



खरीक अपडेट : खरीक बस स्टैंड के समीप एनएच 31 पर बुधवार को ग्रामीणों ने खलासी मु. कासिम का शव रख कर सड़क जाम कर दी। साथ ही इन्होंने उधर से गुजर रहे एसएसबी पूर्णिया के डीआइजी केपी सिंह को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। आक्रोशित लोगों ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कमाडेंट सुभाष गुप्ता की गाड़ी पर पथराव भी किया। इन्हें भी ग्रामीणों ने रोक लिया। सबौर थाना क्षेत्र के बंशीटीकर गांव में मंगलवार को डीएम की गाड़ी को साइड देने में देर होने के कारण स्कॉर्ट पार्टी के जवानों द्वारा खलासी की पिटाई की गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हुई। घरारी निवासी मु. कासिम के शव का पास्टमार्टम करवा कर पुलिस ने रात में ही परिजन को सौंप दिया। मौत से आक्रोशित लोगों ने सुबह नौ बजे से ही एनएच 31 को जाम कर दिया।

No comments :

Post a Comment