नवगछिया अपडेट : बॉल बैडमिन्टन राज्य जोनल टीम में नवगछिया के चार खिलाडियों का चयण किया गया है। चारों खिलाडी राहुल, राशिद, गुलजार और राजीव हैं। बॉल बैडमिन्टन संघ नवगछिया के अध्य़क्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू दा और सचिव ज्ञानदेव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि मोतीहारी में 28 मार्च से होने वाले दो दिवसीय इंटर जोनल पुरुष एवं महिला बॉल बैडमिन्टन प्रतियोगिता में ये चारो खिलाडी राज्य जोनल टीम की और से शिरकत करेंगे। राज्य टीम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बेगुसराय के बीहट में 9 मार्च से आयोजित होगा। बिहपुर के स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने चयनित खिलाडियों और बॉल बैडमिन्टन संघ नवगछिया के अध्य़क्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू दा और सचिव ज्ञानदेव कुमार को बधाई दी है।
Wednesday, 5 March 2014
बॉल बैडमिन्टन : जोनल टीम में नवगछिया के चार खिलाडियों का चयण
नवगछिया अपडेट : बॉल बैडमिन्टन राज्य जोनल टीम में नवगछिया के चार खिलाडियों का चयण किया गया है। चारों खिलाडी राहुल, राशिद, गुलजार और राजीव हैं। बॉल बैडमिन्टन संघ नवगछिया के अध्य़क्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू दा और सचिव ज्ञानदेव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि मोतीहारी में 28 मार्च से होने वाले दो दिवसीय इंटर जोनल पुरुष एवं महिला बॉल बैडमिन्टन प्रतियोगिता में ये चारो खिलाडी राज्य जोनल टीम की और से शिरकत करेंगे। राज्य टीम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बेगुसराय के बीहट में 9 मार्च से आयोजित होगा। बिहपुर के स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने चयनित खिलाडियों और बॉल बैडमिन्टन संघ नवगछिया के अध्य़क्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू दा और सचिव ज्ञानदेव कुमार को बधाई दी है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment