खरीक अपडेट : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर खरीक में जदयु के प्रखंड अध्य्क्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कि गई. आज देर शाम उर्दू चौक से गोल चौक तक मशाल जुलूस निकला जायेगा। एक मार्च को प्रभातफेरी और थाली बजाया जायेगा और दो मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया गया है। बैठक में जिला बीस सुत्री उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, चन्द्रेश्वरी सिंह, त्रिपुरारी कुमार भारती, जयंत कुमार उर्फ बबलू आदि अन्य भी थे.
नये का स्वागत पुराने को विदाई
खरीक अपडेट : राघोपुर में एक समारोह आयोजन कर खरीक के नए बडीओ अशोक जयपुरियार का स्वागत किया गया और स्थानांतरित बडीओ अरविंद कुमार मुन्ना को विदाई दी गयी. कार्यक्रम का संयोजन जिला पार्षद विजय मंडल कर रहे थे.
No comments :
Post a Comment