pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 27 February 2014

बौका और अमरदीप हत्याकांड में तीन नामजद

बिहपुर अपडेट : मड़वा निवासी कुख्यात बौका चौधरी और अमरदीप हत्याकांड में बौका के भाई गोपाल चौधरी के बयान पर तीन को नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद आरोपियों में सोनवर्षा के दुर्गेश, दिलखुश और चकरामी के सिंटू हैं.

लावारिस बाइक बरामद 
नारायणपुर अपडेट : बिहपुर रेल पुलिस ने नारायणपुर रेलवे स्टेशन से गुरुवार को एक लावारिस बाइक बरामद किया है. बाइक के नम्बर प्लेट पर सिर्फ 1001 लिखा हुआ है. बाइक के चेचिस नम्बर के आधार पर पुलिस बाइक के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.  

No comments :

Post a Comment