बिहपुर अपडेट : नेट बॉल बिहार टीम में जिले के तीन खिलाड़ियों ऋषि, प्रिंस और शाजिद के नामों की घोषणा की गयी है. भागलपुर जिला नेट बॉल संघ के संयोजक गौतम कुमार प्रीतम और सचिव कर्रार खान ने बताया कि बेगुसराय के बीहट में हुए ट्रेनिंग कैम्प में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर तीनों का चयन किया गया है. जानकारी मिली है कि पटना में होने वाले सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में तीनों खिलाडी शिरकत करेंगे।
No comments :
Post a Comment