बिहपुर अपडेट : रामजानकी ठाकुरबाड़ी में भाजपा और आरएसएस की एक समन्वय बैठक में लोकसभा चुनाव में मिशन 272 + की पूरी रणनीति को फाइनल टच दे दिया गया है. भागलपुर में चौबे और शाहनवाज के बीच शुरू हुए जुबानी जंग को देखते हुए आशंका थी कि संघवादी विचार धारा के लोगों को शाहनवाज हुसैन की लोकसभा में उम्मीदवारी पर ऐतराज जाहिर करेंगें लेकिन बिहपुर में भाजपा और संघ के लोगों ने अश्विनी कुमार चौबे की इच्छा पर चर्चा करना भी उचित नहीं समझा, सांसद शाहनवाज हुसैन के नाम पर भी खुल कर बहस नहीं हुई. बैठक में डा एन के यादव को एमएलसी प्रत्याशी बनाये जाने पर ख़ुशी व्यक्त किया गया. बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा परिणामों में 272 से भी काफी आगे जायेगी, देश की जनता ने ठान लिया है कि नमो को पीएम बनाना है. विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने संप्रग और जदयू की सरकारों की कार्य प्रणाली पर करारा प्रहार भी किया। इस मौके पर सभा का संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास कर रहे थे। सभा कि अध्यक्षता नवीन चौधरी कर रहे थे. बैठक में प्रो भोला कुमर, अरविंद चौधरी, गोपाल चौधरी, शम्भु ठाकुर आदि मौजूद थे.
No comments :
Post a Comment