pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 22 February 2014

विधायक ई शैलेन्द्र की कलम से :कल इमानदर आज बेईमान कैसे हो गए.


अधिनायक अपडेट : नितीश कुमार को जब लगने लगा की बिहार की जनता इनका समूल सफाया कर देगी तो अब ये नया पैतरा पढ़ने लगे। जिस भारतीय जनता पार्टी ने नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया वो भी तीन बार अब उसी पार्टी के नेता इनको घोटालेबाज लगने लगे। इनका कहना है गिरिराज सिंह जी ने 200 करोड़ गबन कर लिया। अरे भाई जबतक हमारे साथ सत्ता भोग रहे थे तबतक हम बहुत ईमानदार थे और आज जब आपके पार्टी का हैसियत आपको पता चलने लगा तो हम बेईमान हो गए। बीजेपी नितीश कुमार को सार्वजनिक रूप से चनौती देती है कि जो आरोप लगाये गए हैं उसकी सीबीआई जाँच कराये और सारे मंत्रिओं के संपत्ति की निष्पक्ष जाँच हो। नितीश कुमार या तो आरोप साबित करके दिखाए या बीजेपी के आक्रामक आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें। भारतीय जनता पार्टी नितीश कुमार के इस स्तरहीन वयान से हैरान है। अब लगने लगा है नितीश कुमार मौकापरस्त और विश्वासघाती ही नहीं बल्कि एक स्तरहीन राजनीती करने वाले लोग हैं। दो दिन से मैं,गिरिराज सिंह जी,रामाधार सिंह जी और समस्त बीजेपी-बिहार के साथिओं के साथ आमरण अनशन पर हूँ। अगर नितीश कुमार ने समय रहते माफी नहीं मांगी तो भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन तेज करेगी। नितीश कुमार जी कीचड़ उछालो जितना जी चाहे पर याद रखना हमारे बिहार में कमल खिलने से अब आप नहीं रोक पाओगे।
नोट : उपरोक्त लेखनी विधायक शैलेन्द्र के फेसबुक प्रोफाइल से सभार 

लिया गया है 


No comments :

Post a Comment