pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 23 February 2014

विवि खेल में शामिल करने का दिया भरोसा


 बिहपुर अपडेट  % बॉल बैडमिंटन संघ के की ओऱ से बिहपुर में तिलकामांझी विश्व विद्यालय के प्रतिकुलपति अवध किशोर राय का सम्मान समारोह पूर्वक आयोजित किया गया- इस अवसर पर संघ की ऒर से श्री राय़ को अंग वस्त्रम प्रदान किया गया- अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे बॉल बैडमिंटन खेल को विश्व विद्यालय खेलों में शामिल करने का प्रयास करेंगे- बिहपुर में खेल का अच्छा माहौल बनाने के लिए श्री राय ने खेल विदों और खिलड़ियों को धन्यवाद् भी दिया- कर्यक्रम में बॉल बैडमिंटन संघ के अध्य़क्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू ने भी सम्बोधित किया- इस अवसर पर उपप्रमुख सोनी देवी , कांग्रेस नेता इरफान आलम, ओमनी कोचिंग सेंटर के निदेशक संजीव कुमार, सचिव एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानदेव, जदयू नेता मनोज कुमार लाल , बबलू मंडल, राहुल, मणिकश्यप आदि मौजूद थे। 

No comments :

Post a Comment