pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 25 February 2014

नेत्र जाँच शिविर में डेढ़ सौ रोगियों का मुफ्त जाँच


 बिहपुर अपडेट : प्रखंड के जयरामपुर गांव में लायंस क्लब ऑफ़ नवगछिया सिटी कि ओर से नेत्र जाँच शिविर का आयोजन कर डेढ़ सौ रोगियों का मुफ्त जाँच किया गया. इनमे से पंद्रह रोगियों को मोतियाबिंद पाया गया. मोतियाबिंद के रोगियों को 22 मार्च को नवगछिया में निःशुल्क आपरेशन करने कि बात बता दी गई है. इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ व लायंस क्लब ऑफ़ नवगछिया सिटी के अध्यक्ष डा बी एल चौधरी और उनकी पूरी टीम के साथ ग्रामिणों की मौजूदगी थी. 

No comments :

Post a Comment