pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 2 March 2014

बिजली समस्या पर एमएलए शेलेन्द्र ने दिया धरना


बिहपुर अपडेट : बिहपुर की बिजली समस्या के विरोध में बिहपुर  एमएलए  ई कुमार शेलेन्द्र के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक सांकेतिक  धरना दिया। आम लोगों की मुख्य समस्या होने के कारण धरना को  युवा वर्ग और गैर राजनीतिक लोगों का  भी समर्थन मिला।  बिहपुर के लोग इन दिनों गलत बिजली बिल, अधिकारियों के साहबी ठाठ और विभाग के लोगों द्वारा बात बात पर गैर क़ानूनी तरीके से आम लोगों को प्राथिमिकी दर्ज कर दिए जाने से काफी परेशान हैं।  एमएलए  ई कुमार शेलेन्द्र ने मांग किया है की उपभोक्ताओं के समस्या का  त्वरित निपटारा करने के लिए विधानसभा के तीनों प्रखंडों का अलग अलग काउंटर खोला जाय। अधिकारी साहबी ठाठ में रहना छोड दें।  साहब तो जनता है और जनता जब परेशान होगी तो बिहपुर का विधायक चैन से नहीं बैठेगा।  ऐसे अधिकारियों की ईंट से ईंट बजा दी जायेगी। धरना के बाद अधिकारियों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया है अन्यथा परिणाम बुरा होने की बात कही गई है। धरना कार्यक्रम में लक्ष्मण चौधरी, महंत नवल किशोर दास, मेहता सच्चिदानंद, प्रभुनारायण चौधरी, नवीन कुमार चौधरी उर्फ चुन्नू, खिलाडी ज्ञानदेव कुमार, रुपेश कुमार आदि अन्य ने भी भाग लिया। 

No comments :

Post a Comment