pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 2 March 2014

छैला बिहारी के साथ नवगछिया पहुंचे सांसद



किया वादा : नवगछिया  भागलपुर में गंगा नदी पर बनेगा फोर लेन पुल 
                          : बटेश्वेर धाम और गोपालपुर में भी गंगा नदी पर बनेगा पुल 
नवगछिया अपडेट : मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में भागलपुर के सांसद शाहनवाज हुसैन प्रसिद्ध लोकगायक और पिछले दिनों ही भाजपा में शामिल हुए सुनील छैला बिहारी के साथ नवगछिया स्टेशन पहुंचे। सांसद ने कहा की केंद्र में नमो की सरकार बनना तय है. लोकसभा चुनाव के बाद नवगछिया  भागलपुर में गंगा नदी पर फोर लेन पुल और बटेश्वेर धाम और गोपालपुर में भी गंगा नदी पर  पुल बनाया जाना उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. सांसद ने कहा की जदयू का बिहार बंद विफल रहा. नीतीश कुमार की सरकार को जनता ने नकार दिया है. इस अवसर पर छैला बिहारी ने भी नमो का संदेश लोगों को सुनाया। सांसद के साथ जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश भगत, प्रवीण भगत, कुणाल कुमार गुप्ता, विनोद कुमार मंडल, विजेंद्र शर्मा, अजय कुमार सिंह कुशवाहा, आलोक सिंह आदि मौजूद थे. 

No comments :

Post a Comment