pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 7 March 2014

नीतीश ने किया इंसाफ के साथ तरक्की : कहकशां


लोकसभा अपडेट : भले ही अबतक भागलपुर लोकसभा में जदयू ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं किया हो लेकिन शुक्रवार को नवगछिया  और खरीक में राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के सम्मान समोरोह के बहाने लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है।  राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने दोनों जगहों पर कहा कि जब बिहार आंसू बहा रहा था तो नीतीश कुमार बिहार के रहनुमा बनकर आये और जनता से इंसाफ के साथ तरक्की यानी न्याय के साथ विकास का वादा किया, जिसे उन्होनों पूरा भी किया। आज बिहार के नीतीश मॉडल की चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी है।  समय आ गया है जब आपको जात पात के नाम पर बरगलाने का प्रयास किया जायेगा। ऐसे में विकास को वोट देना है।  उन्होनों लोगों को जदयू गठबंधन के चुनाव चिन्ह के बारे में भी बताया। सभा में प्रदेश महासचिव अब्दुल हन्नान ने कहा की कल तक भाजपा मुख्यमंत्री के तारीफ करते नहीं थकती थी, आज नीतीश भाजपा के आँखों की किरकिरी है।  उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हमारा गठबंधन उसूलों के बुनियाद पर टिका था। उस बुनियाद को भाजपा ध्वस्त कर दिया हमने गठबंधन तोड़ दिया। हन्नान ने अल्पसंख्यकों को खास कर सम्भोधित करते हुए कहा कि नीतीश ने आपके लिए गठबंधन तोड़ा है। हमारा ईमान है हम एहसान का बदला एहसान से चुकाते हैं ऐसा हदीश में भी लिखा है, इसलिए सांप्रदायिक ताकतों को सबक देकर नीतीश को वोट करें। इस अवसर पर  वक्ताओं ने कोसी स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार संजय चौहान को वोट देने की भी अपील किया।  

No comments :

Post a Comment