pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 7 March 2014

बूलो को टिकट मिलने से राजद में उत्साह का माहौल



लोकसभा अपडेट : राजद ने भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल को कांग्रेस एवं राजद गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। देर शाम यह खबर आते ही नवगछिया के राजद कार्यकर्ताओं में ख़ुशी देखी गई। कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जश्न भी मनाया है। राजद समर्थकों का मानना है की बूलो को टिकट मिल जाने से राजद के जीत की राह आसान हो गई है। गोपालपुर युवा राजद अध्य़क्ष प्रवीण कुमार, अरुण कुमार यादव, सुबोध यादव ने कहा है कि बूलो भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनकी व्यवहार कुशलता, कार्य कुशलता, जनता की सेवा भावना के विरोधी भी कायल हैं।

No comments :

Post a Comment