pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Wednesday, 25 July 2012

सफलता : पुलिस को मिला प्रीतम का बैग


 प्रीतम हत्याकांड में 17 दिन बाद बुधवार की रात पुलिस के हत्थे एक बड़ा सुराग लगा है। घटनास्थल से 300 गज आगे प्रीतम का कपड़ों से भरा बैग पुलिस को मिला है। इसी बैग के सहारे अब पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल के पास पुलिस को तैनात कर दिया गया है। प्रीतम का यही बैग बदमाशों ने छीना था। बैग छीनकर बदमाश नवगछिया स्टेशन उतर गए थे। बैग की वापसी के लिए प्रीतम बदमाशों का पीछा करने लगा था। जिसके बाद उसे अगवा कर लिया गया था। 15 जुलाई को उसकी लाश कटरिया रेलवे ब्रिज के नीचे पटरी किनारे मिली थी।
दरअसल रेल आइजी विनय कुमार के निर्देश पर बुधवार को एसआइटी टीम के दो डीएसपी कर्मलाल एवं आलोक कुमार ने घंटों घटनास्थल के पास छानबीन की। इसी दौरान बैग मिला। बैग को कड़ी सुरक्षा के बीच नवगछिया एसपी की निगरानी में रखा गया है। बैग की जांच के लिए बुधवार रात रेल आइजी के निर्देश पर पटना से फॉरेंसिक टीम नवगछिया के लिए रवाना चुकी है। गुरुवार को फॉरेंसिक टीम बैग की जांच करेगी।
पुलिस इस बात पर भी मंथन कर रही है कि बैग वहां पहले से मौजूद था या फिर बदमाशों ने बाद में बैग को वहां फेंका। दरअसल, रेल एवं जिला पुलिस की टीम इन दिनों मक्खातकिया के छट्ठू सहनी को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस छट्ठू और बैग के बीच कनेक्शन तलाश रही है।
रेलथानाध्यक्ष मनीष कुमार के निलंबन के बाद पुलिस को प्रीतम हत्याकांड में मिला यह पहला सुराग मिला है। सूत्रों के अनुसार नए रेल थानाध्यक्ष हरिराम के आगमन को पुलिस शुभ मान रही है। मंगलवार को रेल डीआइजी जेडएच. खान ने भी इस मामले की घंटों समीक्षा की थी। दूसरी ओर लगातार छापेमारी के बाद 17 वें दिन कटिहार के रेल एसपी डॉ. सुकन पासवान बीमार हो गए हैं। उनका बीपी काफी बढ़ गया है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बुधवार की शाम को बताया कि वे डॉक्टर के यहां हैं।

No comments :

Post a Comment