pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 22 February 2014

वंदना दुबे मेमोरियल ट्रॉफी : बालक वर्ग में नवगछिया का चक दे

Add caption


बिहपुर अपडेट : बिहपुर के रेलवे ग्राउंड में चल रहे वंदना दुबे मेमोरियल बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में  नवगछिया बालक वर्ग की  टीम और बालिका वर्ग में पटना जिला टीम ने कब्जा कर लिया है।  बालक वर्ग में अविनाश और बालिका वर्ग में पटना कि स्वीटी को बेस्ट प्लेयर चुना गया है। मैच में रेफरी के रूप में पटना के संजीव कुमार सिंह, अमर आहूजा, पवन , राहुल, मणिकश्यप, सन्नी, अभिजीत थे।  इस अवसर पर पर पुरुस्कार वितरण समारोह पूर्वक किया गया।  मौके पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष गोरीशंकर उर्फ कन्हाय मंडल, ,उपप्रमुख सोनी देवी , कांग्रेस नेता इरफान आलम, ओमनी कोचिंग सेंटर के निदेशक संजीव कुमार, बॉल बैडमिंटन संघ नवगछिया के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ घंटू दा, सचिव ज्ञानदेव, जदयू नेता मनोज कुमार लाल , बबलू मंडल आदि मौजूद थे। 

No comments :

Post a Comment