मुंबई। रानी मुखर्जी अपनी आगामी फिल्म अइया में अपने लुक को लेकर बेहद सजग हैं। यही वजह है कि अपने मेकअप और हेयर स्टाइल पर खासा ध्यान दे रही हैं। खबर है कि फिल्म के एक गीत के लिए रानी ने अपने मेकअप और हेयर स्टाइल पर निर्माताओं के दस लाख रुपये खर्च करवा दिए।
दरअसल, मुंबई के अंधेरी स्थित वाइआरएफ स्टूडियो में अनुराग कश्यप और वायकॉम 18 के बैनर तले बन रही इस फिल्म का एक गीत फिल्माया जाना था। इसके लिए रानी को अपना मेकअप और हेयर स्टाइल पसंद नहीं आया। उसके बाद चार-पांच बार उनका मेकअप बदला गया। रानी के मेकअप आर्टिस्ट सुब्बु ने बताया कि इस गाने में रानी को ग्लैमरस दिखना था। जिसके लिए हमने कई बार मेकअप किया। काफी प्रयास के बाद हम उन्हें उनका मनमाफिक लुक दे सके।
वहीं रानी की हेयर स्टाइलिस्ट अनु कौशिक का कहना है कि रानी के इस लुक के लिए हमने बहुत रिसर्च किया था। मगर शूटिंग के दौरान हमें आठ से दस बार उनकी हेयर स्टाइल को बदलना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक रानी के परफेक्ट लुक से फिल्म के बजट में दस लाख रुपये की वृद्धि हो गई।
No comments :
Post a Comment