pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 14 August 2012

गोपालपुर प्रंखड के बिंदटोली में कटाव, पांच घर विलीन

पूरा गांव है कटाव के मुहाने पर, नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी,ग्रामीण भयभीत

गोपालपुर प्रंखड के बिन्दटोली गांव में कटाव जारी है.दो दिनों के अंदर 5 लोगों के घर गंगा में विलीन हो चुके हैं. प्रशासन की ओर से कोई देखने नहीं पहुंचा है. रामश्‍वरुप सिंह, शिव चरण मंडल,भगवत मंडल, शंकर सिंह तथा दशरथ सिंह के घर कट कर गंगा में विलीन हो गये हैं. कटाव पीड़ितों का कहना है कि जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को कई बार कटाव की जानकारी दी गई थी, लेकिन जांच की बात कह कर बात को टाल दिया गया, जिस कारण कटाव निरोधी कार्य नहीं हुआ. आज फिर पांच घर गंगा की कोख में समा गये. समय रहते अगर कटाव निरोधी कार्य नहीं करवाया गया तो गांव का अस्तित्व ही मिट जायेगा.

पहुंचे कांग्रेस नेता

सोमवार को कांग्रेस नेता शंकर सिंह अशोक ने बिन्दटोली में कटाव स्थल पर जाकर पीड़ितों की समस्याओं से रूबरू हुए. वे कटाव को देख हैरान हो गये.उन्होंने कहा कि अभी तक प्रशासन की ओर से बचाव का कोई उपाय नहीं किया गया है.उन्होंने कहा कि कटाव निरोधी कार्य में भी काफी अनियमितता बरती गयी है. 

क्या क हते हैं ग्रामीण 

बिन्दटोली के निकान्त सिंह, गोबरधन, धर्मेंद्र कुमार,अजय पासवान,लक्षमण सिंह,भागो पासवान, चितरंजन भगत, बोचो सिंह, लक्ष्मी मंडल, छागों सिंह, पंकज पासवान व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि बिन्दटोली गंगा नदी के लेबल नीचे होने के कारण स्पर नंवर सात के बाद गंगा सीधे बिन्दटोली की ओर आती है, जिसके कारण कटाव हो रहा है. अगर समय से इसे नहीं रोका गया तो जल्द ही पूरा गांव गंगा में विलीन हो जायेगा.

क्या कहते हैं पदाधिकारी 

जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गिरजानंद सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से कटाव की जानकारी मिलने के बाद कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया. उस समय स्थल पर किसी प्रकार से कटाव नहीं हो रहा था .कहीं- कहीं नयी मिट्टी होने के कारण धसान हो रहा था, जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी. अगर कटाव निरोधी कार्य की जरुरत पड़ती है तो जल्द से जल्द कटाव निरोधी कार्य करवाया जायेगा.

No comments :

Post a Comment