pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Monday, 6 August 2012

मां चुन रही है मेरे कपड़े : सोहा

सैफ अली खान की शादी को लेकर घर में चल रही तैयारियों से सोहा बेखबर है। सोहा कहती है शादी में पहनने वाले कपड़ों का चुनाव भी मां कर रही हैं।
सोहा कहती है कि घर में कोई मेरे ऊपर निर्भर नहीं है। यहां तक कि घर में चलने वाली तैयारियों का भी मुझे पता नहीं है, मेरे कपड़ों का चुनाव भी मां कर रही हैं। मुझे किसी तैयारी का कोई अंदाजा नहीं है। सोहा यह भी कहती है कि खाने के वक्त भी वो सबसे ज्यादा शांत रहती हैं।
सोहा हाल ही में लंदन और स्पेन में छुट्टियां बिता कर आई हैं।



No comments :

Post a Comment