pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 1 January 2013

बिहपुर रेलवे व बभनगामा बना चैंपियन


बिहपुर 
भागलपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मंगलवार को झंडापुर हाईस्कूल के मैदान में जगदीश साह मेमोरियल अंडर-16 बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग के विजेता ट्राफी पर बिहपुर रेलवे ने झंडापुर को 11 अंको से एवं बालिका वर्ग में बभनगामा ने झंडापुर को आठ अंकों से पराजित कर कब्जा जमा लिया. बालक वर्ग में बिहपुर यूथ अकादमी की टीम तीसरे स्थान पर रही. इससे पूर्व खेले गये बालक वर्ग के लीग मैचों में यूथ अकादमी बिहपुर ने झंडापुर को 29-20, 29-16 से झंडपुर ने मिल्की को 3-0 से, यूथ अकादमी बिहपुर ने मिल्की को 2-1 से, बिहपुर रेलवे ने औलियाबाद को 2-0 से, औलियाबाद ने मड़वा को 2-0, बिहपुर रेलवे ने मड़वा को 2-0 से हराया. वहीं बालिका वर्ग में बभनगामा ने औलियाबाद को 2-0 से व झंडापुर ने मिल्की को 3-0 से हराया. प्रतियोगिमा का उदघाटन मुखिया अशोक कुमर ने किया. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका इमरान, मिथिलेश, अभिषेक, गुलजार, संजय व माणिकश्यप ने निभाया. खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण भागलपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजक घंटू सिंह ने किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्यम कुमार, सचिव अमर कुमार आहूजा, संयुक्त सचिव ज्ञानदेव कुमार, शिवशंकर चौधरी, शिवकुमार गुप्ता, अजीत गुप्ता आदि कई गनमान्य लोगों की मौजूदगी देखी गयी.

No comments :

Post a Comment