नवगछिया अपडेट : नवगछिया में होली हुड़दंगियों की रही। पुलिस बेचारी बनी रही तो विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधियों और उपद्रवियों ने खूब मनमानी की। होली का आगाज हत्या से हुआ। साहयक थाना रंगरा में रंगरा के विमल मंडल के 13 वर्षीय पुत्र चन्दन की लाश रंगरा एन एच 31 के पास वाले अरहर खेत से बरामद किया गया है। बालक की हत्या गला रेत कर की गयी है। हत्या का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है। सगे भाई के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इधर नवगछिया में रविवार की रात लूट होने की सूचना है। नवगछिया एन एस सी रोड में आज एक सरकारी शराब की दुकान में खुले आम शराब बेचा जा रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया में ही एक शराब की भट्ठी का भी उदभेदन किया गया है। नवगछिया बाज़ार में दो पक्षों के बीच जम कर मार पीट होने की बात भी सामने आयी है। बिहपुर थाना के बभनगामा बाज़ार में उपद्रवियों ने पान दुकानदार अजय रजक और उसके भांजे नीरज कुमार के साथ जम कर मार पीट किया है। नन्हकार गांव से एक युवती के अपरहण का मामला प्रकाश में आया है। गोपालपुर थाने के सैदपुर गांव में भी रविवार की रात गोली चलने की सूचना है। यह भी सूचना मिली है की अनुमंडल में प्रतिबंध के बावजूद सभी शराब दुकानों में खुले आम शराब बेचा जा रहा है।
Monday, 17 March 2014
नवगछिया में होली : हत्या, लूट, मारपीट की घटना से रंग भंग
नवगछिया अपडेट : नवगछिया में होली हुड़दंगियों की रही। पुलिस बेचारी बनी रही तो विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधियों और उपद्रवियों ने खूब मनमानी की। होली का आगाज हत्या से हुआ। साहयक थाना रंगरा में रंगरा के विमल मंडल के 13 वर्षीय पुत्र चन्दन की लाश रंगरा एन एच 31 के पास वाले अरहर खेत से बरामद किया गया है। बालक की हत्या गला रेत कर की गयी है। हत्या का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है। सगे भाई के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इधर नवगछिया में रविवार की रात लूट होने की सूचना है। नवगछिया एन एस सी रोड में आज एक सरकारी शराब की दुकान में खुले आम शराब बेचा जा रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया में ही एक शराब की भट्ठी का भी उदभेदन किया गया है। नवगछिया बाज़ार में दो पक्षों के बीच जम कर मार पीट होने की बात भी सामने आयी है। बिहपुर थाना के बभनगामा बाज़ार में उपद्रवियों ने पान दुकानदार अजय रजक और उसके भांजे नीरज कुमार के साथ जम कर मार पीट किया है। नन्हकार गांव से एक युवती के अपरहण का मामला प्रकाश में आया है। गोपालपुर थाने के सैदपुर गांव में भी रविवार की रात गोली चलने की सूचना है। यह भी सूचना मिली है की अनुमंडल में प्रतिबंध के बावजूद सभी शराब दुकानों में खुले आम शराब बेचा जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment