pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday 22 March 2014

निशिकांत दुबे की कलम से : चिंतनीय है देश की हालत


अधिनायक अपडेट : प्रिय मित्रों लोकतंत्र के इस पावन पर्व (चुनाव) पर मैं निशिकांत दुबे आपसबों को एक छोटा सा संदेश देना चाहता हूँ | दोस्तों आज देश जिस मुकाम पर खड़ा है वह किसी भी भारतीय चाहे वो आम हो या खास के लिए चिंतनीय है| पिछले दस सालों से देश एक अति ईमानदार प्रधानमंत्री के शासन काल की महान उपलब्धियों,अनिर्णयता,अराजकता,भ्रष्टाचार ,कुशासन का दंश झेल रहा है| त्याग की महान प्रतिमूर्ति आदरणीय सोनिया जी ने अपने पूर्वजों की ही तरह संवैधानिक संस्थाओं को ना केवल कमजोर किया वरन वो प्रधानमंत्री से इतर खुद एक सामानांतर सत्ता का केंद्र बन गईं । मनमोहन का मौन ,सोनिया का त्याग और राहुल की बचकानी हरकतों(दलितों के यहाँ रात गुजारना ,अध्यादेश फाड़ना ) ने देश को ना केवल शर्मिंदा किया वरन उस जनादेश का भी अपमान किया जो बड़ी उम्मीदों से आपने उन्हें दिया था | पिछले दस सालों से सरकार सुशासन नहीं जनता को शीर्षाशन करवा रही है | 2014 में क्या आप फिर से ऐसी सरकार चुनेंगे जो जल,थल और नभ पर भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाए या ऐसी जो आपको सम्मान,सुशासन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए।जमीन के अन्दर कोयला घोटाला,हवा में 2जी,पानी में पनडुब्बी घोटाला हर जगह इन्होंने अपनी छाप छोड़ी । मित्रों आप सभी समझदार और पढ़े लिखे हैं,मैंने पिछले पांच सालों में आपके लिए क्या किया है यह आप खुद तय कीजिये और इस चुनाव में ऐसी सरकार के लिए वोट दीजिये जो सिर्फ विकास के नारे नहीं लगाता बल्कि उसे जमीं पर उतारने का माद्दा भी रखता हो ।

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे  के फेसबुक प्रोफाइल से सभार 

No comments :

Post a Comment