pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 25 April 2014

दुनिया के सबसे शानदार होटल के हेलीपैड पर कीजिए शादी, खर्च सिर्फ 33 लाख रु.

दुनिया के सबसे शानदार होटल के हेलीपैड पर कीजिए शादी, खर्च सिर्फ 33 लाख रु. 
इंटरनेशनल डेस्क। इश्क में सारी हदें पार करने वालों के लिए दुबई का लग्जरी होटल बुर्ज-अल-अरब खास तोहफा लेकर आया है। इस आइकॉनिक बिल्डिंग के हेलीपैड पर शादियां आयोजित की जाएंगी। हालांकि, इस शानदार प्रस्ताव के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। अरब की खाड़ी के ठीक 695 फीट ऊपर इस सपने को साकार करने के लिए 33,000 पाउंड यानी भारतीय मुद्रा में 33 लाख रुपए से ज्यादा खर्चने होंगे।
 
गौरतलब है कि बुर्ज-अल-अरब रइसजादों के बीच पहली पसंद बना हुआ है। इस होटल ने फुटबॉल स्टार वेनी रूनी और उनकी पत्नी कोलीन से लेकर फार्मूला वन स्टार लुईस हैमिलटन और मॉडल क्लाउडिया शिफर तक की मेजबानी की है।
 
बुर्ज-अल-अरब का दावा है कि ये दुनिया का सबसे शानदार होटल है। ये इमारत अपनी खूबसूरती के लिए भी इतराती है। वैसे लोग जो शादी के बंधन में बंधने की सोच रहे हैं, उनके लिए होटल ने 'वेडिंग आर्किटेक्ट' सरीखी सुविधा दे रखी है। होटल के मुताबिक, ये आर्किटेक्ट दिन विशेष की हर छोटी व बड़ी चीजों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होगा। 
 
बुर्ज-अल-अरब की शान देख कर हर कोई एक पल को हैरान रह जाएगा। यहां आने वाले मेहमानों को एयरपोर्ट से बड़े ही रॉयल अंदाज में हेलीकाप्टर या लग्जरी रोल्स रॉयल्स से लाया जाता है। 
 
वेडिंग पैकेज में दुबई की सबसे शानदार ज्वेलरी, एटिकेट के प्राइवेट लेसन्स, डांस यहां तक की टॉप लग्जरी फैशन ब्रांड्स पर कुछ घंटों के लिए निजी पहुंच भी शामिल हो सकती है।
 
बुर्ज-अल-अरब हेलीपैड द्वारा अद्वितीय गतिविधियों का भी इतिहास रहा है। 2004 में टेनिस आइकॉन रोजर फेडरर और आंद्रे आगासी ने एक दूसरे को इसी हेलीपैड पर एक गेम में चैलेंज किया था। 2011 में रोरी मैकलॉरी ने हेलीपैड पर परफॉर्म किया था। इसके अलावा फार्मूला वन चैंपियन रहे डेविड काउटहर्ड ने रेड बुल रेसिंग कार से डोनड परफॉर्म किया था।
 

No comments :

Post a Comment