pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 24 July 2014

यो यो हनी सिंह के गानों का मजाक उड़ाता




रैप सिंगर यो यो हनी सिंह को हर जगह खाने पड़ रहे हैं थप्पड़. चौंकिए मत, ऐसा असल जिंदगी में नहीं, एक स्पूफ वीडियो में हो रहा है.  हनी सिंह पर बना यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
क्या होगा अगर हनी सिंह के गानों की लाइनों का असल जिंदगी में इस्तेमाल किया जाए? इस वीडियो में यही दिखाया गया है. हनी सिंह बना शख्स अलग-अलग मौकों पर अपने गानों का इस्तेमाल करते हुए जवाब देता है तो सामने वाला उसे थप्पड़ जड़ देता है. जब एक लड़की को वह कहता है, 'मैं वो लौंडा नहीं जो तेरे साथ पढ़ता हूं', तो वह भी उसे चांटा रसीद कर आगे बढ़ जाती है.
हनी सिंह फिर लड़की का पीछा करते हैं. लड़की कहती है कि वह उन्हें जानती भी नहीं. तो हनी सिंह अपने ही अंदाज में कहते हैं, 'मुझको नहीं पहचाने तू, तेरे घर अखबार नहीं आता?' इतना कहते ही लड़की फिर भड़क जाती है और एक और तमाचा रसीद कर देती है.

No comments :

Post a Comment