pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 22 July 2012

पुलिस के हाथ अब भी खाली


असम के सिल्चर निवासी प्रीतम भट्टाचार्य हत्या मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. खगड़िया के बनदेहरा निवासी रामकृष्ण की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को लगने लगा था कि उसने मामला सुलझा लिया है, पर रविवार शाम होते-होते मामला फुस हो गया. बाद में उसे पाकेटमारी के आरोप में जेल भेज दिया गया. बहुचर्चित हत्याकांड के तह तक जाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेस बुक पर भी अभियान  शुरू हो गया है. रामकृष्ण की निशानदेही पर हिरासत में लिये गये लोगों के अलावा खगड़िया के दो लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. देर शाम नवगछिया पहुंचे भागलपुर के डीआइजी अमित कुमार जैन ने भी आरोपियों से पूछ ताछ की. अधिकारियों ने बताया कि कटिहार खगड़िया क्षेत्र के विभित्र रेल थानों में भी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हर जगह छापेमारी की जा रही है.

No comments :

Post a Comment