pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 22 July 2012

नवगछिया▪प्रीतम हत्याकांड

नवगछिया▪प्रीतम हत्याकांड मामले में पुलिस अभी तक उनका कैमरा और कागजात भी नहीं ढ.ूढ. पायी है. विदित हो कि नवगछिया के पास प्रीतम का बैग झपट कर अपराधी ट्रेन से उतर गये थे. उसके पीछे प्रीतम भी ट्रेन से नीचे उतरा. बैग में प्रीतम के मैट्रिक से लेकर एमएससी तक के कागजात और एक डीजीटल कैमरा था . दो नंबर प्लेटफार्म से एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच प्रीतम पहले रेल थाना गया. वहां किसी तरह की मदद नहीं मिलने पर वह उदास होकर चाय की दुकान पर जाकर बैठ गया. वहीं से उसने अपने परिजनों को फोन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद उसका मोबाइल स्विच्ड ऑफ हो गया था. पुलिस मान रही है कि इस दौरान कोई उसे बैग दिलवाने का प्रलोभन देकर नवगछिया स्टेशन से बाहर ले गया होगा. कहा जा रहा है कि प्रीतम ने बैग देने के एवज में पैसे देने की भी बात की थी. पुलिस को प्रीतम के कैमरे की तलाश है. हत्या में संलिप्त होने की बात कह रहे रामकृष्ण ने उक्त कैमरा और बैग का किसी तरह का पता नहीं बता पाया था. इस बारे में बार बार उसके बयान में विरोधा भास आता था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रामकृष्ण द्वारा पुलिस को बताई गयी कहानी मनगढंत प्रतीत हो रही थी. कई बिंदुओं पर उसकी कहानी सटीक नहीं बैठती थी. रेल पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि प्रीतम हत्याकांड का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा. इधर नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह ने भी प्रीतम मामले में किसी प्रकार की प्रगति नहीं होने की बात स्वीकारी है.

No comments :

Post a Comment