pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 22 July 2012

बिहपुर▪बिहपुर

बिहपुर▪बिहपुर डाकबंगला प्रांगण में रविवार को प्रंखड राजद की एक बैठक हुई .जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के अध्यक्ष अब्दुल रहमान एंव संचालन अरविन्द यादव ने किया . बैठक के बाद पूर्व विधायक बूलो मंडल युवा राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव एंव जिलाध्यक्ष सुनिल पासवान की उपस्थिति में राजद सदस्यता अभियान का आगाज हुआ. पूर्व विधायक बूलो मंडल ने कहा कि राज्य में वर्त्तमान राजग सरकार से जनता आजिज आ चुकी है. सदस्यता अभियान में रजद भागलपुर जिले में 50 हजार नए प्राथमिक सदस्य बनाएगा. श्री यादव ने कहा कि आने वाला समय पुन: राजद का होगा. राजद प्रत्येक पंचायत में दो सौ एंव विधान सभा में दस हजार नए प्राथमिक सदस्य बनाएगा. इस मौके पर मो मोइन राईन, कलिम खां,पुर्व प्रमुख अजय चौधरी, अहमद हुसैन, विजय पंडित,कमरुज्तमा अंसारी मौजूद थे .

केंद्र के पैसे का हो रहा दुरुपयोग

नवगछिया▪कांग्रेस नेता व कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह रविवार को नवगछिया पहुंचे जहां वह कांग्रेसजनाें से रुबरु हुए. इस मौके पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में श्री सिंह ने कहा कि केंद्र के पैसे का बिहार में बंदरबांट हो रही है. उन्होंने कहा कि नवगछिया में हर वर्ष बांधों के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं और हर वर्ष लोगों के घर उजड़ रहे हैं. सभी जिलों में अपराध का ग्राफ में काफी बढ. गया है. उन्होंने गोपालपुर में कांग्रेसजनों के विवाद के मामले पर कहा कि निशीत प्रसाद ही प्रखंड अध्यक्ष बने रहेंगे. इस अवसर पर नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष शोभानंद झा,गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष निशित प्रसाद सिंह,सुनील चौधरी, बालमीकी कुमार आदि मौजूद थे.

मंत्री का पुतला फूंका

बिहपुर▪अपनी सात सुत्री मागों के सर्मथन में शनिवार को बिहपुर प्रंखड के लगभग सभी अंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाए व सहायिकाओं ने बिहार राज्य कर्मचारी संघ के अहवान पर राज्य की समाज कल्याण मंत्री परवीन अनामुल्लाह का पुतला फूंका. इस के बाद सबों ने एक सामूहिक आवेदन बिहपुर बीडीओ को दिया.जिसमें कहा गया है कि अगर उनकी मागों को पूरा नही किया गया तो आन्दोलन जारी रहेगा.मौके पर पिंकी कुमारी,कुमारी नमीता नीरज,कौशर बानों समेंत कई समेत कई सेविका सहायिका मौजूद थी.

No comments :

Post a Comment