भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विमल कुमार शुक्रवार को एक बार फिर विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों पर बरसे। उन्होंने कहा कि विवि की प्रगति सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखाई नहीं पड़ रही है जो 20 सालों से छात्र नहीं होते हुए भी छात्रों की राजनीति कर रहे हैं। उनके बच्चे भी विवि से पढ़कर निकल गए हैं लेकिन आज भी वे अपने को छात्र नेता ही कहलवाना पसंद करते हैं। ऐसे तत्व ही विवि को पटरी पर नहीं आने दे रहे हैं। जानबूझ कर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। विमल कुमार ने बताया कि वह प्रत्येक व्यक्तियों से अलग-अलग मिलकर उनकी समस्या सुनते हैं। उसे सुलझाने का भी प्रयास भी करते हैं। तीन से चार दिन तक भागलपुर में रहकर प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्रों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान करवा रहे हैं। आज परीक्षा विभाग में छात्रों की भीड़ नहीं रहती है। कुलपति कक्ष के बाहर थैले वालों को नहीं देखा जा रहा है। एसएम कॉलेज में हुई घटना को उन्होंने प्रायोजित बताते हुए कहा कि इन छात्राओं के पीछे किसी और का दिमाग काम कर रहा था। हर मुद्दे को मिल-बैठ कर सुलझाया जा सकता है। सीट वृद्धि के समाधान के लिए सरकार को लिखा गया था।
No comments :
Post a Comment