रमजान के पहले जुमा की नमाज अदा की गई। जिले की विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुल्लाचक शरीफ स्थित आस्ताना शहबाजिया की शाहजहानी मस्जिद, तातारपुर, शाह मार्केट, शाहजंगी ईदगाह, बरहपुरा, भीखनपुर, नाथनगर, चंपानगर, खंजरपुर, हबीबपुर, मदरसा अरबिया और हुसैनाबाद समेत सभी मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजियों के सामने जगह छोटी पड़ गई।
इस मौके पर कमोबेश सभी मस्जिदों के इमामों ने अपनी तकरीर में रमजान के अफजल महीने और रोजे की बरकत की बाबत लोगों को बताया।
No comments :
Post a Comment