pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 24 July 2012

पॉकेटमारों के मोबाइल का डंप डाटा खंगाल रही पुलिस

सिल्चर निवासी प्रीतम भट्टाचार्या हत्याकांड में रेल आईजी विनय कुमार सिंह के निर्देश पर जगह-जगह पर छापेमारी कर पुलिस छह पॉकेटमारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुजफ्फरपुर रेलवे के जीआरपी प्रभारी संजय कुमार ने कोढ़ा (कटहिार) से एक महिला पॉकेटमार को हिरासत में लिया है। दूसरी तरफ एकचारी बुद्धुचक के रौहट्टा निवासी सुरेश सहनी से रेल डीएसपी आलोक कुमार एवं एसडीपीओ रमाशंकर राय ने सोमवार को मामले में पूछताछ की।रेल आईजी के निर्देश पर माखातकिया के लगभग एक दर्जन पॉकेटमारों के मोबाइल का डंप डाटा खंगाला जा रहा है। रंगरा प्रभारी केपी सिंह, खरीक प्रभारी राकेश कुमार, डंप डाटा के आधार पर खगडिम्या के चौथम एवं गोगरी छापेमारी के लिए गए हैं। रविवार रात डीआईजी अमित जैन द्वारा माखातकिया के पॉकेटमार चंदन साह से पूछताछ के आधार पर नोनियापट्टी के चार लोगों का नाम संदिग्ध लोगों में है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
उधर, माखातकिया के छट्टू सहनी को भी पुलिस की तलाश है। 16 जुलाई से फरार होने के बाद जब उसके घर का ताला तोड़ा गया तो उसके घर में कुछ नहीं मिला। प्रीतम हत्याकांड में अपना जुर्म कबलूने वाले बंदेरा के रामकृष्ण सिंह एवं चंदन चौरसिया को रंगरा के जयप्रकाश मंडल द्वारा किये गये केस में जेल भेजा गया। बरौनी जीआरपी प्रभारी एवं नवगछिया जीआरपी प्रभारी पर जयप्रकाश मंडल ने दबाव देकर डरा-धमका कर केश करवाने का आरोप लगाया और कहा कि रेल पुलिस मामले को उलझाना चाह रही है। इस संबंध में रेलवे के एक वरीय पदाधिकारी ने बताया कि प्रीतम हत्याकांड में रामकृष्ण सिंह तो है हीं और कडिम्या जोड़ने की जरूरत है।
कडिम्या जुड़ते और साक्ष्य मिलते ही दोनों को प्रीतम हत्याकांड में रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस फिलहाल फरार चल रहे स्थानीय पॉकेटमारों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान चला रही है। कुछ संदिग्ध पॉकेटमारों की गिरफ्तारी के लिये सादे लविास में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

No comments :

Post a Comment