pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 24 July 2012

प्रीतम हत्याकांड प्रीतम हत्याकांड प्रीतम हत्याकांड


नवगछिया अनुमंडल में दियारा का दामन पहले भी जुर्म से दागदार होता रहा है। प्रीतम हत्याकांड के बाद एक बार फिर यह क्षेत्र अपराध को लेकर चर्चा में है। यहां जुर्म की लंबी दास्तान हैं। यूं कहें कि दियारा का बचपन ही बंदूक के साये में जवान होता है। सुशासन की सरकार में कुछ समय के लिए दियारा में अपराध पर अंकुश जरूर लगा, लेकिन बाद में फिर सबकुछ पहले जैसा हो गया। केवल इस साल अब तक 23 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। इसके अलावा लूट की चार व डकैती की एक घटना घटी। हाल ही में डीआइजी ने ऐसे 28 मामलों की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने पाया कि कार्रवाई संतोषजनक नहीं है। कई मामले पर्यवेक्षण के लिए तो कई अज्ञात होने के कारण लंबित हैं। नवगछिया अनुमंडल में अक्सर दूसरे राज्यों की पुलिस के अलावा बिहार के कई जिलों की पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आती-जाती रहती है।
अज्ञात शवों का कब्रगाह है जख बाबा का इलाका
नवगछिया स्टेशन के पूरब व दक्षिण स्थित जख बाबा का इलाका अज्ञात शवों का कब्रगाह है। यहां एक पेड़ के नीचे जख बाबा की पूजा होती है। इसी इलाके में अज्ञात लाशें दफना की जाती है। यहीं समीप ही सुकेश व अज्ञात युवती की लाश को ठिकाना लगाया गया था।
भागलपुर से गए थानेदार संभाल रहे थानों की कमान
भागलपुर जिले से बदलकर गए अधिकांश दारोगा के हाथ अभी नवगछिया पुलिस जिले के थानों की कमान है। भवानीपुर, ढोलबज्जा, कदवा दियारा, गोपालपुर थाने को छोड़कर शेष थानों की कमान भागलपुर से बदलकर गए थानेदारों के हाथ है।
------------
खास बातें
-1992 में बना नवगछिया पुलिस जिला, क्षेत्रफल 70 किलोमीटर
- 21 लोगों की सामूहिक हत्या के बाद मिला था पुलिस जिले का दर्जा
-कुल नौ थाने, इनमें तीन ओपी
- आधे से अधिक क्षेत्रफल में है दियारा
- गंगा और कोसी का दियारा इलाका जुर्म का अड्डा
- 19 वर्ष बाद भी पुरानी पहचान से नहीं उबर पाया है यह इलाका
- सर्वाधिक होती हैं कत्ल की वारदातें, इस साल अब तक 23 हत्याएं
- दो गांवों में होती है अपराधियों की पूजा
- नवगछिया होकर गुजरती है 50 किलोमीटर नेशनल हाइवे
- रेलवे का भी प्रमुख मार्ग, दिल्ली से सीधे उत्तर पूर्व राज्यों को जोड़ती।
--------
अनसुलझे मामले, बेचैन पुलिस
- नवगछिया थाना क्षेत्र स्थित जखबाबा के समीप से एक अज्ञात गर्भवती युवती का शव बरामद।
- साहिबगंज के सुकेश यादव की हत्या।
- खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क पर लूट के दौरान चालक की हत्या।
--------------
कोट :-
'' फिलहाल प्रीतम हत्याकांड का खुलासा पुलिस की बड़ी चुनौती है। नवगछिया पुलिस जिले में अपराध को नियंत्रित करने के लिए आम लोगों की मदद ली जाएगी। अपराधियों को सलाखों के अंदर डाला जाएगा।''
आनंद कुमार सिंह, एसपी नवगछिया

No comments :

Post a Comment