खरीक प्रखंड के कोसी तटीय पंचायत ढोढिया दादपुर के पीपरपांती गांव के नबटोलिया में शनिवार की देर रात से शुरू हुए कटाव का दायरा बढ.ता जा रहा है. अब तक 35 घर कोसी में विलीन हो चुके हैं. कई फलदार पेड़ भी नदी की चपेट में आ चुके हैं. दूसरी ओर पीपरपांती स्थित जमीनदारी बांध पर भी कटाव का खतरा मंडराने लगा है. नदी से जमीनदारी बांध की दूरी महज 20 से 25 फीट की रह गयी है. रविवार दोपहर बाद से जल संसाधन विभाग
द्वारा बचाव कार्य शुरू करवाया गया है. इस क्रम में कटाव स्थल पर बेंबो रोल व मिट्टी भरा बोरा दिया जा रहा है. कटाव नबटोलिया से पीपरपांती तक करीब एक किलोमीटर
के क्षेत्र में प्रभावी है. इस दायरे में एक घंटे में पांच फीट से भी ज्यादा कटाव हो रहा है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पदाधिकारियों को कटाव स्थल पर जाकर कटाव पीड़ितों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. श्री कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ी तो राहत वितरण का कार्य भी किया जायेगा.
विधायक को करना पड़ा गुस्से का सामना
सुबह कटाव का जायजा लेने स्थल पर पहुंचे बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधाक ई कुमार शैलेंद्र व खरीक के बीडीओ अरविंद कुमार मुत्रा को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. विधायक ने मौके से ही जल संसाधन विभाग के मंत्री को यहां की स्थिति से अवगत कराया एवं यहां अविलंब बचाव कार्य शुरू करवाने की जरूरत बतायी. मंत्री के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के बाढ. संघर्ष बल के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद एवं मुख्य अभियंता कैलू सरदार के नेतृत्व में स्थल पर तत्काल समग्री लाकर बचाव कार्य शुरू करवाया गया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. पूर्व विधायक शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने भी कटाव का जायजा लिया. वहीं स्थानीय जिला पार्षद व कांग्रेस नेता गौरव राय ने कहा कि यदि लोगाें का घर कटने से नहीं बचाया गया तो आंदोलन किया जायेगा.
विधायक को करना पड़ा गुस्से का सामना
सुबह कटाव का जायजा लेने स्थल पर पहुंचे बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधाक ई कुमार शैलेंद्र व खरीक के बीडीओ अरविंद कुमार मुत्रा को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. विधायक ने मौके से ही जल संसाधन विभाग के मंत्री को यहां की स्थिति से अवगत कराया एवं यहां अविलंब बचाव कार्य शुरू करवाने की जरूरत बतायी. मंत्री के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के बाढ. संघर्ष बल के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद एवं मुख्य अभियंता कैलू सरदार के नेतृत्व में स्थल पर तत्काल समग्री लाकर बचाव कार्य शुरू करवाया गया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. पूर्व विधायक शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने भी कटाव का जायजा लिया. वहीं स्थानीय जिला पार्षद व कांग्रेस नेता गौरव राय ने कहा कि यदि लोगाें का घर कटने से नहीं बचाया गया तो आंदोलन किया जायेगा.
No comments :
Post a Comment