pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 26 July 2012

स्नातक की परीक्षा प्रारंभ

जेपी कॉलेज नारायणपुर में गुरुवार को स्नातक पार्ट टू की परीक्षा प्रारंभ हो गई। परीक्षा के प्रथम दिन छात्रों की उपस्थिति कम रही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भवानीपुर थाने से मार्कण्डेय प्रसाद सिंह और रघुवीर राम को जवानों के साथ लगाया गया था। प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में 11 छात्र शामिल हुए और दो अनुपस्थित रहे। राशि वितरित नारायणपुर : नाथ बाबा प्राथमिक विद्यालय मधुरापुर में प्रधानाध्यापक योगेश्र्वर ठाकुर द्वारा 15 सौ छात्रों को मुख्यमंत्री पोशाक राशि योजना के तहत पांच-पांच सौ रुपये दिए गए। खेत-मजदूर सभा का एक दिवसीय धरना प्रतिनिधि, नवगछिया : गुरुवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा लोकल कमेटी का एक दिवसीय धरना का आयोजन रंगरा चौक प्रखंड मुख्यालय पर किया गया। धरना में मजदूरों की मजदूरी तीन सौ रुपये, सभी गरीब का नाम बीपीएल सूची में करने सड़क मरम्मत की मांग भैया राम यादव, छोटू सिंह मुखिया की हत्या की जांच सीबीआई से कराने, राशन-किरासन में मची लूट पर अविलंब रोक लगाने एवं बिहार के सभी जिलों को सुखाड़ घोषित करने, छात्र नेत्री रिंकी की बिना शर्त रिहाई की मांग की गई। धरना में पुरुषोत्तम दास, सुनील कुमार, प्रसादी साह, राजकिशोर राजन, रविन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, चंदलाल मंडल, चंदन कुमार, अनिल मंडल मौजूद थे।

No comments :

Post a Comment