pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 26 July 2012

शिविर में खिलाड़ी बहा रहे पसीना

 भागलपुर जिला बाल बैंडमिंटन संघ के बैनर तले बिहपुर के रेलवे मैदान में 21 जुलाई से शुरू हुए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 31 जुलाई को होगा और इसी दिन जिला संघ का पहला वर्षगांठ भी समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इधर प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी प्रशिक्षक मु. राशिद के नेतृत्व में जमकर अभ्यास कर पसीना बना रहे हैं। इधर 31 जुलाई को समापन सह वर्षगांठ समारोह के मौके पर बीबीए के सचिव गौरीशंकर, जिला खेत पदाधिकारी बलवीर यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कटिहार के सतीश कुमार, प्रमुख अभिनंदन चौधरी, जिप निरंजन सिंह, बालीवाल के राष्ट्रीय कोच नीलकमल राय, खो-खो के जिला सचिव पवन सिन्हा, एथलेटिक्स के नसर आलम, फुटबाल के मुनील वर्मा, गया के विश्वजीत, मोतिहारी के दीपक कश्यप, बांका प्रवीण समेत रवि पांडे एवं जिला संरक्षक बैजू राजा उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिला सचिव अमर कुमार आहुजा एवं संयुक्त सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि इस समारोह में ताइक्वाडो के प्रशिक्षक घनश्याम भी मौजूद रहेंगे।

No comments :

Post a Comment