भागलपुर जिला बाल बैंडमिंटन संघ के बैनर तले बिहपुर के रेलवे मैदान में 21 जुलाई से शुरू हुए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 31 जुलाई को होगा और इसी दिन जिला संघ का पहला वर्षगांठ भी समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इधर प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी प्रशिक्षक मु. राशिद के नेतृत्व में जमकर अभ्यास कर पसीना बना रहे हैं। इधर 31 जुलाई को समापन सह वर्षगांठ समारोह के मौके पर बीबीए के सचिव गौरीशंकर, जिला खेत पदाधिकारी बलवीर यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कटिहार के सतीश कुमार, प्रमुख अभिनंदन चौधरी, जिप निरंजन सिंह, बालीवाल के राष्ट्रीय कोच नीलकमल राय, खो-खो के जिला सचिव पवन सिन्हा, एथलेटिक्स के नसर आलम, फुटबाल के मुनील वर्मा, गया के विश्वजीत, मोतिहारी के दीपक कश्यप, बांका प्रवीण समेत रवि पांडे एवं जिला संरक्षक बैजू राजा उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिला सचिव अमर कुमार आहुजा एवं संयुक्त सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि इस समारोह में ताइक्वाडो के प्रशिक्षक घनश्याम भी मौजूद रहेंगे।
No comments :
Post a Comment