खरीक प्रखंड के ढोढि़या पंचायत के पीपरपांती नवटोलिया गांव में कोसी नदी का प्रलयकारी कटाव में अब तक 40 घंटे को अपने गर्भ में समा लेने के बाद कटाव की रफ्तार तेज हो गई है। वहीं गुरूवार को भी कोसी नदी के जल स्तर के काफी वृद्धि आई है। लेकिन कटाव जारी है। लिहाजा रोज किसानों की फसल लगी जमीन घर कोसी में विलीन होती जा रही है। अब तक कटाव पीडि़त परिवारों के पूर्व बांस की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अब तक कटाव से लगभग एक हजार एकड़ जमीन कोसी में समा चुकी है। बलुआ लेयर से हो रहा तीव्र रिसाव भूपटल के मिट्टी सतह से नीचे बलुआ लेयर से काफी तीव्र गति से कटाव होता जा रहा है। जून माह के प्रथम सप्ताह ही कोसी नदी का जलस्तर काफी नीचे थे, उस समय से ही भवनपुरा के मैरचा गांव में भीषण कटाव मैदानी इलाके में हो रहा था, बालू की परत से रिसकर मिट्टी पानी का रिसाव हो रहा जो कटाव की तीव्रता को लगातार जारी रहने का संकेत दे रहा है। नई जल धारा मैरचा के लिए खतरा कहारपुर गांव के समीप बागवान बांध बनने से कोसी नदी के मुख्य जलधारा से एक नई धारा भी निकल गयी है। जो मैरचा गांव के खेतों एवं बगीचा पर सीधा ठोकर मारती है। जिससे मैरचा समेत भवनपुरा पंचायत के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे।
No comments :
Post a Comment