pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 26 July 2012

 पटना से पहुंची विशेष फॉरेंसिक जांच टीम ने गुरुवार को प्रीतम के बैग की जांच की। कटरिया ओवर ब्रिज के नीचे झाड़ी में बुधवार की शाम विशेष जांच टीम ने बैग को बरामद किया था। पटना से आई डॉग स्वॉयड टीम के कुत्तों ने बैग सूंघकर पुलिस को जांच की राह दिखाई। पुलिस का कहना है कि प्रीतम हत्याकांड का सबूत कहीं न कहीं किसी रूप में चापर गांव में दफन है। कटरिया ओवर ब्रिज के समीप स्थित कोसी दियारा के इस गांव में कई कुख्यातों का बसेरा है। बैग को सूंघते हुए कुत्ता चापर गांव में घुसा । सबसे पहले कारे लाल यादव की झोपड़ी में बने पलानी में घुसा। उसके पश्चात बुचो यादव के झोपड़ीनुमा पलानी में गया। दोनों झोपड़ी ईट सोलिंग सड़क किनारे बना हुआ है। बैग की जांच करने पटना से दो सदस्यीय फॉरेंसिक जांच दल के साथ डॉग स्क्वॉयड मंगाया गया है। बैग में मिले जींस को कुत्ते को सूंघाया गया। ट्रेकिंग के दौरान रेल आई जी विनय कुमार मोबाइल पर रेल डीएसपी बरौनी अलोक कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी को लगातार निर्देश दे रहे थे। बुचो यादव के दलान के बाद रास्ता डायवर्ट हो गया था काफी कोशिश के बाद भी कुत्ता आगे नही बढ़ा। पुलिस द्वारा कारेलाल यादव, बुचो यादव को बुलाया गया लेकिन वह नहीं आया। टै्रकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय रेल डीएसपी बरौनी आलोक कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी केपी सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर त्रिपुरारी सिंह मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया की हत्यारों तक पहुंचने की लगातार कोशिश हो रही है। फॉरेंसिक टीम भी लगातार जांच कर रही है।

No comments :

Post a Comment