pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Monday, 23 July 2012

पीपरपांती व मंदरौनी में कटाव निरोधी कार्य विफल

कोसी का जलस्तर बढ.ने से खरीक प्रखंड के पीपरपांती व मंदरौनी में कटाव निरोधी कार्य विफल हो गया है. पीपरपांती में करीब तीन करोड़ व मंदरौनी में 56 लाख की लागत से परक्युपाइन तकनीक से कटाव निरोधी कार्य किये गये थे. ढोढिया में लगभग 50 मीटर तक जियो बैग तकनीक से किया गया निर्माण कार्य ध्वस्त हो गया है. यहां सात सौ मीटर तक कार्य किया गया था. जमीनदारी बांध पर भी कटाव का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि आधारभूत सतही कार्य ठीक तरीके से नहीं किये जाने के कारण कटाव निरोधी कार्य विफल हो गया. मंदरौनी में भी परक्युपाइन स्तंभ की ढलाई व निर्माण में भी अनियमितता बरती गयी. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गिरीजानंदन प्रसाद ने कहा कि नदी के मिजाज के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. निर्माण कार्य को देखने से लग रहा है कि इसमें कुछ-न-कुछ तकनीकी खामी बरती गयी है. 

No comments :

Post a Comment