pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 3 August 2012

जेएलएनसीएच के 27 चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी


 जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को शोक संतप्त परिजनों के साथ हुई मारपीट की घटना की शुक्रवार को बरारी थाने में धारा 147,149,341,323,379,504 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नारायणपुर गांव निवासी विद्यानंद सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में डॉक्टर जेपी सिन्हा व आलोक को नामजद तथा 25 अज्ञात जूनियर डॉक्टरों को आरोपी बनाया गया है।
प्राथमिकी में विद्यानंद ने कहा है कि नारायणपुर स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से उतरने के दौरान उसके पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू के दोनों पांव कट गए। गंभीर अवस्था में उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने केवल महरम पट्टी करके छोड़ दिया। डॉक्टर आलोक के कहने पर वे लोग ब्लड की व्यवस्था के लिए ब्लड बैंक गए। ब्लड बैंक बंद था। जब वहां से लौटकर आए तो आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर नहीं मिले। अभिषेक की नाजुक हालत देख कर इलाज करने का अनुरोध करने पर ड्यूटी कर रहे डॉक्टर तैस में आ गए और कहा कि आदेश देते हो। अधिक खून रिसाव तथा डॉक्टर की लापरवाही के कारण अभिषेक ने दम तोड़ दिया। इसका विरोध करने पर चिकित्सकों ने वार्ड के अंदर घुसा कर विद्यानंद के भाई व नवगछिया जिला भाजपा के उपाध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा (अधिवक्ता), विकास कुमार समेत परिवार के तीन चार लोगों को हॉकी-स्टीक, बेल्ट, रड, लाठी-डंडा व लात-घुसे के बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया। इस दौरान हमलावर चिकित्सकों ने दस हजार रुपये भी छीन लिए। गौरतलब है कि गुरुवार को जेएलएनसीएच में मृतक के परिजनों व जूनयिर डॉक्टरों के साथ मारपीट हुई थी। बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

No comments :

Post a Comment