pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 19 August 2012

ठेकेदार ने कटाव रोधी कार्य बंद कर दिया

गंगा की धारा राघोपुर की तरफ मुड़ने पर जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया था जो भी तकनीक व सामान उपलब्ध है, उससे कटाव को रोका जाए। वहीं शनिवार को ठेकेदार ने कटाव रोधी कार्य बंद कर दिया। इसका कारण कटाव रोधी कार्य में घटिया सामग्री लगाने का ग्रामीणों द्वारा जारी विरोध बताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 2006 से लगातार हर साल गंगा के कटाव से बांध पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है। इससे तबाह हो चुके लोगों का आक्रोश शनिवार को उस समय भड़क उठा जब जिला पार्षद विजय मंडल के नेतृत्व में जल संसाधन विभाग के आलाधिकारी समेत तटबंध पर कार्य कर रही एजेंसी श्रीराम कन्स्ट्रेक्शन की मशीन एवं मजदूरों रात को दिखाई नहीं दिए । इस मौके पर ं जिला पार्षद ने कहा कि बोल्डर पीचिंग कार्य में घोर अनियमितता बरती गई है। डीपीआर के अनुसार एक वोल्डर की वजन 45-54 किग्राम के बीच होना चाहिए ,जबकि विभाग एवं संवेदकों के मिली भगत से कहीं पांच, तो कहीं दस, कहीं 30 से 45 किलो के पत्थर बोल्डर पीचिंग में लगाए गए हैं। इतना ही नहीं निर्धारित मापदंड दो फीट पीचिंग के बदले डेढ़ फीट करके तट-गार्ड को कमजोर किया गया जिससे भीषण कटाव हुआ और लोग विस्थापन के लिए मजबूर हुए। इससे पहले उन्होंने ं कटाव से बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य में संवेदकों को लगाने की मांग जिला प्रशासन से की । 6 कटाव रोधी कार्यो की ली जानकारी कटाव का निरीक्षण करते आयुक्त व अन्य। जागरण तटबंध को बचाएं : आयुक्त संवाद सूत्र, गोपालपुर : शनिवार को इस्माईलपुर से बिन्दटोला के बीच गंगा से कटाव का प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम जायजा लिया और मुख्य तटबंध को बचाने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ मौजूद जनप्रतिनिधियों ने तटबंध-गार्ड के कटाव पर गहरा क्षोभ जताया। जानकारी के मुताबिक आयुक्त श्री आलम ने स्पर छह एवं सात के बीच भीषण कटाव को देख मुख्य तटबंध को हर हालत में बचाने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने मौके पर ग्रामीणों से कटाव रोधी कार्यो की जानकारी लेने के बाद मुख्य अभियंता से कटाव से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों के विषय पूछताछ की। उन्होंने मौके पर मौजूद कटाव रोधी कार्य के विशेषज्ञ उमा शंकर सिंह से कटाव रोधी कार्य की जानकारी प्राप्त की। जिसमें उन्होंने बताया कि गंगा से कटाव को जीओ बैग रोक नहीं सका। मुख्य तटबंध को बचाने के लिए कार्य चल रहा है । इससे पहले जदयू नेता अशोक कुमार दादा ने आयुक्त श्री आलम को जानकारी दी कि कटाव से निजात नहीं मिला तो गोपालपुर प्रखंड सहित कई गांव गंगा के जद आ जाएंगे । उन्होंने आयुक्त के साथ में चल रहे नवगछिया एसपी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को कटाव की निगरानी सौंपने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंकर सिंह, अशोक, प्रखंड प्रमुख, बीडीओ शंभू कुमार ,सीओ देवेन्द्र झा, थानाध्यक्ष प्रमोद पौद्दार,जेएसआई प्रमोद वर्मा, एएसआई राजेन्द्र राम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

No comments :

Post a Comment