पिछले वर्ष 16 अगस्त को नरकटिया बांध टूटने के बाद आयी प्रलयंकारी बाढ. में प्रंखड के जमालपुर मध्य का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था. चहारदीवरी धराशायी होने के कारण विद्यालय का मैदान पशुओं का चारागाह बन गया है. वहीं शौचालय क्षतिग्रस्त होने के कारण बाों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्कूल के क्षतिग्रस्त भवन में ही बो पढ.ने को विवस हैं. भवन इतना र्जजर हो चुका है कि यह कभी भी गिर सकता है, लेकिन इस ओर विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
क्या कहते हैं शिक्षक
विद्यालय की प्रभारी रंभा कु मारी, शिक्षिका वीणा कुमारी, रेणु कुमारी, बॉबी कुमारी, इमराना खातून, मंजू कुमारी, शिक्षक बबलू रजक, कुमार राजेश रंजन, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि विद्यालय भवन की र्जजर स्थिति के बारे में विभाग को पूर्व में अवगत कराया गया था. लेकिन, कोई पहल नहीं हुई. 20 जुलाई को विधायक इ कुमार शैलेन्द्र एवं डीएम भागलपुर को आवेदन दिया गया है.
क्या कहते हैं विधायक
विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि उन्होंने मानव संसाधन मंत्री पीके शाही को पत्र भेज कर इस संबंध में पदाधिकारी को समुचित कार्रवाई करने को लेकर निर्देश देने का आग्रह किया है.
क्या कहते हैं शिक्षक
विद्यालय की प्रभारी रंभा कु मारी, शिक्षिका वीणा कुमारी, रेणु कुमारी, बॉबी कुमारी, इमराना खातून, मंजू कुमारी, शिक्षक बबलू रजक, कुमार राजेश रंजन, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि विद्यालय भवन की र्जजर स्थिति के बारे में विभाग को पूर्व में अवगत कराया गया था. लेकिन, कोई पहल नहीं हुई. 20 जुलाई को विधायक इ कुमार शैलेन्द्र एवं डीएम भागलपुर को आवेदन दिया गया है.
क्या कहते हैं विधायक
विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि उन्होंने मानव संसाधन मंत्री पीके शाही को पत्र भेज कर इस संबंध में पदाधिकारी को समुचित कार्रवाई करने को लेकर निर्देश देने का आग्रह किया है.
No comments :
Post a Comment