गोपालपुर : प्रखंड के सैदपुर मे इंटर स्त्रीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मात्र तीन शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. प्रखंड का इस इकलौते बालिका प्रोजेक्ट स्कूल में 664 विद्यार्थी है. कक्षा नौ मे 290, कक्षा दस मे 254 कक्षा 11 मे 65 व कक्षा 12 मे 55 छात्र हैं.
कभी-कभी तो ऐसा होता है कि एक ही कक्षा मे 200 से 250 छात्राओं को एक साथ बैठ कर पढ़ना पड़ता है. शिक्षकों की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक वासुकी मिश्र का कहना है कि बार-बार शिक्षकों की कमी के बारे मे डीएस को जानकारी दी गयी, लेकिन शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पायी. अगर यही स्थिति रही तो आगे की कक्षाएं बंद कर दी जायेंगी.

No comments :
Post a Comment