pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Wednesday, 22 August 2012

पद्मिनी करेंगी बड़े पर्दे पर वापसी

मुंबई। बीते जमाने की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार पद्मिनी कोल्हापुरी लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं। वह राजकुमार संतोषी की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में शाहिद कपूर की मां के किरदार में नजर आएंगी।
यह फिल्म 2009 में आई संतोषी की कॉमेडी फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी से अलग मां-बेटे के रिश्ते पर आधारित गंभीर फिल्म है। सूत्रों के मुताबिक पद्मिनी का किरदार फिल्म बेटा में अरुणा ईरानी द्वारा निभाए गए किरदार से मिलता जुलता है।
हालांकि पद्मिनी 31 वर्षीय शाहिद से उम्र में महज 15 साल ही बड़ी हैं ऐसे में इन दोनों को मां-बेटे के किरदार में देखना दर्शकों के लिए भी खासा रोमांचक होगा। इससे पूर्व पद्मिनी अंतिम बार 2003 में आई मराठी फिल्म चिमानी पाखारे में नजर आई थीं।


No comments :

Post a Comment