यदि जानवर को भी इंसान की तरह प्रशिक्षण मिले तो वह भी कमाल कर सकता है। इसकी ताजा मिसाल एक बकरी ने पेश की है। इसने अपने करतब से अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। इसने सड़क पर स्केट बोर्डिग करते हुए महज 25 सेकंड में 118 फीट की दूरी तय की। किसी बकरी द्वारा स्केट बोर्डिग के माध्यम से तय की गई यह अब तक की सबसे लंबी दूरी है। इस अनोखी उपलब्धि के लिए हैप्पी नामक इस बकरी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इसके अनोखे कारनामे को अंजाम दिलाने के लिए इसके मालिक ने स्केट बोर्डिग का लंबा प्रशिक्षण दिया था।

No comments :
Post a Comment