pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday 30 August 2012

विधायक ने ठेकेदार को जड़ा चांटा


स्पर संख्या छह का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार विधानसभा के सचेतक सह गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने गुणवत्ताहीन कार्य कराये जाने की शिकायत मिलने पर रामानंद कंस्ट्रकशन के संचालक रामानंद चौधरी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. विरोध में रामानंद ने बचाव कार्य पूरी तरह से ठप करवा दिया. बाद में स्वास्थ्य मंत्री अश्‍विनी कुमार चौबे ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर काम दोबारा शुरू करवाया. घटना की सूचना मिलते ही डीडीसी गजानन मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार और नवगछिया के एसडीपीओ रामाशंकर राय मौके पर पहुंच गये थे. नवगछिया के एसपी ने कहा कि घटना की लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. देर रात तक किसी भी पक्ष की ओर से थाना में आवेदन नहीं दिया गया था. जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने भी कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दिये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उधर, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अफजल अमानुल्लाह ने भागलपुर के आयुक्त, जिलाधिकारी व एसएसपी को विधायक द्वारा मारपीट किये जाने के मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक, गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के इस्माइलपुर से बिंद टोली तक ध्वस्त बांध का जायजा लेने के बाद विधायक गोपाल मंडल स्पर छह का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने गुणवत्ताहीन कार्य करवाये जाने की शिकायत की. इस पर उन्होंने काम करवा रही कंपनी रामानंद कंस्ट्रकशन के संचालक सह ठेकेदार को बुलाने को कहा. ठेकेदार के नहीं आने पर विधायक खुद उनके कैंप के पास चले गये. वहां बैठे रामानंद चौधरी से जब ठेकेदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताने से मना कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि वही ठेकेदार हैं. पहचान छुपाने की वजह से विधायक ने रामचंद्र को डांट-डपट की. इस पर ठेकेदार आग बबूला हो गया, जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद बढ. गया. ग्रामीणों ने बताया कि इसी क्रम में विधायक ने ठेकेदार रामानंद चौधरी को तमाचा जड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच झड़प शुरू हो गया. विधायक के सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया. 




मैंने ठेकेदार को चांटा नहीं मारा है. रामानंद चौधरी कटाव निरोधी काम में लापरवाही बरत रहे हैं. गुणवत्तापूर्ण काम करने कहने पर वह गाली गलौज करने लगे. मंत्री जी ने आकर बीच बचाव किया. इस पूरे मामले और गुणवत्ताहीन कार्य किये जाने की शिकायत राज्य सरकार से की जायेगी. इसके लिए शुक्रवार को उन्हें चिट्ठी भेजी जायेगी. 

गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर


No comments :

Post a Comment