सोनवर्षा झलाड़ी टोला में शुक्रवार की रात आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में रिटायर्ड शिक्षक नंदकिशोर कुंवर की हत्या मामले में उनके जख्मी पुत्र अशोक कुंवर के बयान पर बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. टोले के ही अजीत कुंवर, वेदानंद कुंवर, मिथिलेश कुंवर एवं दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में अशोक कुंवर ने कहा है कि शुक्रवार की रात करीब पौने आठ बजे उसके पिता ने मोबाइल से बताया कि आरोपी जल निकासी को लेकर घर के आगे विवाद और गालीगलौज कर रहे हैं. वह और उसका छोटा भाई सुमन रात करीब पौने 9 बजे घर पहुंचे तो वहां पर नामजद व कुछ अज्ञात कुल्हाड़ी, फर्सा व लोहे का रॉड लेकर नशे की हालत में गालीगलौज कर रहे थे. विरोध करने पर हम दोनों भाइयों पर अभियुक्तों ने हमला कर दिया. बीच-बचाव करने घर से पिता जी व चाचा परमांनद चौधरी निकले तो उन पर भी हामला कर दिया गया. जख्मी हालत में सबों को इलाज के लिए भागलपुर मांयागंज अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई. अशोक ने अपने पिता की हत्या को पूर्व नियोजित साजिश बताया है. बिहपुर थाना के अनि दिलीप प्रसाद सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त अजीत कुंवर भी घायल हुआ है. उसका इलाज पुलिस हिरासत में कराया जा रहा है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के छोटे भाई अर्जुन कुंवर ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल मृतक के भाई परमांनद कुंवर को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. डॉक्टरों के अनुसार उनके दोनों भतीजे अब खतरे से बाहर हैंSaturday, 4 August 2012
शिक्षक हत्या मामले में प्राथमिकी
सोनवर्षा झलाड़ी टोला में शुक्रवार की रात आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में रिटायर्ड शिक्षक नंदकिशोर कुंवर की हत्या मामले में उनके जख्मी पुत्र अशोक कुंवर के बयान पर बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. टोले के ही अजीत कुंवर, वेदानंद कुंवर, मिथिलेश कुंवर एवं दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में अशोक कुंवर ने कहा है कि शुक्रवार की रात करीब पौने आठ बजे उसके पिता ने मोबाइल से बताया कि आरोपी जल निकासी को लेकर घर के आगे विवाद और गालीगलौज कर रहे हैं. वह और उसका छोटा भाई सुमन रात करीब पौने 9 बजे घर पहुंचे तो वहां पर नामजद व कुछ अज्ञात कुल्हाड़ी, फर्सा व लोहे का रॉड लेकर नशे की हालत में गालीगलौज कर रहे थे. विरोध करने पर हम दोनों भाइयों पर अभियुक्तों ने हमला कर दिया. बीच-बचाव करने घर से पिता जी व चाचा परमांनद चौधरी निकले तो उन पर भी हामला कर दिया गया. जख्मी हालत में सबों को इलाज के लिए भागलपुर मांयागंज अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई. अशोक ने अपने पिता की हत्या को पूर्व नियोजित साजिश बताया है. बिहपुर थाना के अनि दिलीप प्रसाद सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त अजीत कुंवर भी घायल हुआ है. उसका इलाज पुलिस हिरासत में कराया जा रहा है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के छोटे भाई अर्जुन कुंवर ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल मृतक के भाई परमांनद कुंवर को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. डॉक्टरों के अनुसार उनके दोनों भतीजे अब खतरे से बाहर हैं
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment