pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 4 August 2012

समपार फाटक के नाम पर सड़क बाधित


कटिहार बरौनी रेलखंड के खरीक स्टेशन के पास रेलवे ने समपार 14 सी फाटक का निर्माण करवाया है. इससे खरीक राजमार्ग से कोसी क्षेत्र की एक लाख की आबादी को जोड़ने वाली करीब सौ वर्ष पुरानी सड़क को लालचंद ढाला के पास पूरी तरह से बाधित कर दिया है. समपार फाटक मानव सहित है, लेकिन गेट मैन मौके पर नहीं रहता है. इसलिए यह सड़क ग्रामीण इन दिनों उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. अगर कोई जागरूक व्यक्ति वाहन लेकर इस सड़क से जाता है तो वह यहां से दो सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर चलकर खरीक रेलवे स्टेशन पहुंचता है और स्टेशन मास्टर से फाटक खोलने को कहता है. तब जाकर खरीक रेलवे स्टेशन से कोई कर्मी आकर फाटक उठाता है. पांच माह पहले ढाला के पास समपार फाटक का निर्माण कराया गया था. 

लोगों ने सुनायी समस्या

स्थानीय ढोढिया दादपुर गांव के निर्मल यादव, बेदानंद यादव, ज्ञानदेव यादव, मुखिया उमेश यादव, लोकमानपुर के अमरेंद्र विश्‍वास, मो आबिद, चोरहर के भीखो सिंह, गोटखरीक के महेंद्र प्रसाद यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष अवधेश शर्मा, अंभो के झारो मंडल, तुलसीपुर के सोनू राय, पंकज राय आदि ने इस समस्या से स्टेशन मास्टर को पिछले दिनों ही अवगत करा दिया लेकिन अब तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों एकड़ खेतों से इस बार लोगों को फसल लाने में भी काफी परेशानी का सामना पड़ा. अतिरिक्त ढुलाई भाड़ा वहन करना पड़ा. 

आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस नेता और जिला पार्षद गौरव राय ने इस बाबत सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम से शिकायत की है. जिला पार्षद ने कहा कि जल्द यदि नियमित रूप से फाटक को खोलने की व्यवस्था नहीं की गयी आंदोलन करेंगे.
इस मामले की जानकारी लेकर सबसे पहले गेट को नियमित रूप से खुलवाने की पहल की जायेगी. गेट क्यों नहीं खुलता है इसकी जांच करायी जायेगी.आरएल गुप्ता, डीआरएम, सोनपुर रेल 
                

No comments :

Post a Comment