मुंबई। निर्माता एकता कपूर लकी-अलकी को लेकर ज्यादा ही वहमी
हैं। यही वजह है कि डर्टी पिक्चर की सफलता के बाद विद्या का लाल ब्लाउज अब एकता के लिए लकी हो गया है। इसलिए इस लाल ब्लाउज को एकता ने तुषार और रितेश की आने वाली फिल्म में भी रखा है।
सूत्रों के मुताबिक एकता इस लाल ब्लाउज को लकी मान बैठी हैं और इसलिए उन्होंने तुषार-रितेश की फिल्म में भी इसके लिए जगह बनाई है। विद्या का यह ब्लाउज एकता का लकी चार्म है।
No comments :
Post a Comment