फ़ैशन के इस दौर में आपने अब तक रैम्प पर महिलाओं व पुरुषों को तो थिरकते देखा होगा मगर लंदन में चल रहे फैशन वीक में मॉडल्स के जलवों के बीच पूर्व मिस वेल्स सोफिया काहिल ने न्यूड कैटवॉक करके धमाल मचा दी. सोफिया इस समय 8 माह की गर्भवती हैं. रैंप पर कैटवॉक करते समय उन्होंने स्टाइलिश हैट की एक सीरीज पेश की. सोफिया के अलावा चार अन्य मॉडल्स ने भी न्यूड होकर कैटवॉक किया.
No comments :
Post a Comment