▪नवगछिया
|
नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर शुक्रवार की देर रात विवाहिता टूभो देवी की हत्या कर दी गयी. इस बाबत मृतका की मां खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोयला निवासी तिरबत सिंह की पत्नी पबिया देवी के बयान पर नवगछिया थाने में मृतका के पति बबलू सिंह, गोतनी पिंकी देवी, रंजन सिंह, मुरलीधर सिंह, संतोष सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद से मृतका के पति समेत ससुराल वाले फरार हैं.
घटना की सूचना मृतका की गोतनी पिंकी देवी ने उसके मायके वालों को दूरभाष से दी. जिसके बाद वे लोग कोयला से तेतरी पहुंचे जहां घर से सभी लोग फरार थे. घर में सिर्फ टूभो देवी की लाश पड़ी थी. मृतका की मां पबिया देवी का कहना है कि टूभो देवी के पति बबलू का अवैध संबंध उसकी भाभी से था. वह बार-बार इस बात का विरोध करती थी. इसी वर्ष टूभो के साथ मार्च में भी मारपीट की गयी थी. तब दोनों पक्षों के लोगों के बीच पंचायती हुई थी और बबलू से बांड भी भरवाया गया था कि अब वह टूभो देवी के साथ मारपीट नहीं करेगा. मृतका की मां का आरोप है कि अवैध संबंध का विरोध करने के कारण ही उसकी बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण विषपान भी बताया जा रहा है. नवगछिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. देर शाम मृतका के परिवार वालों को शव सौंप दिया गया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.
प्रीतम हत्याकांड : आज पुलिस छट्ठ को ले सकती है रिमांड पर
▪नवगछिया
प्रीतम हत्याकांड में रेल पुलिस को छट्ठ सहनी को रिमांड पर लेने में कई तरह की कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. बिना छट्ठ से सघन पूछताछ के इस मामले का पूरी तरह से उदभेदन नहीं हो सकता है. सूत्रों के अनुसार इस मामले में संलिप्त नवगछिया के चार लोगों को भी चिह्न्ति किया गया है, लेकिन उसके घटना में संलिप्त होने की पुष्टि छट्ठ सहनी के ही बयान पर होगी. इसलिए पुलिस ने छट्ठ को रिमांड पर लेने के लिए कानूनी आधार तैयार कर लिया है. जरूरत पड़ी तो कानूनविदों की भी मदद ली जा सकती है. पुलिस को उम्मीद है कि सोमवार को छट्ठ और इसी मामले में अन्य दो लोगों को भी रिमांड पर ले लिया जायेगा. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में पुलिस की नजरों से अब कुछ भी छिपा हुआ नहीं है. इसे प्रामाणिक बनाने के लिए आगे का अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल इस कांड के अनुसंधानकर्ता नवगछिया रेल थानाध्यक्ष छुट्टी पर हैं. वह सोमवार को नवगछिया रेल थाने में फिर से योगदान देंगे. उधर असम में प्रीतम के परिजनों को छट्ठ सहनी को हत्यारे के रूप में पेश किये जाने से संतुष्टि नहीं है. उनका कहना है कि इस मामले में उास्तरीय जांच कर घटना को अंजाम देने वाले के कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए. इधर प्रीतम के हत्या के बाद बनायी गयी जस्टिस फॉर प्रीतम कम्युनिटी के फॅलोअरों की संख्या बढ. कर छह हजार से अधिक हो गयी है. सभी लोगों का कहना है पुलिस को प्रामाणिक तौर पर इस हत्याकांड का खुलासा करना चाहिए तभी उन्हें न्याय मिल पायेगा. |
Sunday, 12 August 2012
अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता को मार डाला
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment