नवगछिया▪मदन अहल्या महिला कॉलेज में शनिवार को कॉलेज के संस्थापक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मदन सिंह और महाविद्यालय की संस्थापक प्राचार्य अहल्या देवी की प्रतिमा स्थापना का शिलान्यास तिमांविवि के कुलपति डॉ विमल कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मदन बाबू और अहल्या देवी द्वारा स्थापित यह महाविद्यालय महिला शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण के लिए महिलाओं का शिक्षित होना अति आवश्यक है. कॉलेज की प्राचार्य डॉ अर्चना साह ने कहा कि कॉलेज लड़कियों की शिक्षा के लिए कटिहार से खगड़िया तक का इकलौता संस्थान है. प्रो हिमांशु शेखर मिश्र ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर महाविद्याय के डॉ सुधांशु कुमार, डॉ पूनम कुमारी, प्रो विरेंद्र कुमार झा आदि मौजूद थे. वीसी ने स्वागत गान प्रस्तुत करने वाली रेखा कुमारी और गजल प्रस्तुत करनेवाली निलियम को पुरस्कृत किया.
|
Sunday, 12 August 2012
सभ्य समाज के लिए महिला शिक्षा जरूरी: वीसी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment