pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 12 August 2012

सांसद शाहनवाज ने लिया नरकटिया तटबंध का जायजा

भागलपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद सैय्यद शहनवाज हुसैन ने शनिवार को नवगछिया के विभित्र इलाकों का दौरा किया और कई कार्यक्रमों में शिरकत की. नवगछिया में सांसद ने भाजपा के सदस्याता अभियान को गति देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी है. कार्यकर्ता से ही पार्टी की आधारभूत संरचना मजबूत होती है. भाजपा में कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है. सांसद ने कई लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करायी. इस मौके पर नवगछिया नगर के सदस्यता प्रभारी मुकेश राणा, गोपालपुर मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सांसद प्रप्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, नगर अध्यक्ष नरेश साह, अजय चौधरी, अजय कुमार सिंह उर्फ अजय कुशवाहा, प्रमोद प्रप्रभात, अभिनंदन कुमार, अजय सिंह, मोहन पोद्दार, आलोक सिंह, उमेश सिंह, फाइटर जेम्स, राकेश साह, चंद्रकिशोर साह, अभिनंदन, बंटी आदि मौजूद थे. देर रात नवगछिया नवगछिया डाट कॉम वेबसाइट का उदघाटन सांसद ने किया.बांध की मजबूती को लेकर अभियंताओं से बात की.

मड़वा गांव की खराब सड़कें होंगी दुरुस्तप्रप्रतिनिधि▪बिहपुर

सांसद शहनवाज हुसैन एवं विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने शनिवार को नरकटिया तटबंध एवं हरियौ के पास कोसी बागजान तटबंध का निरीक्षण किया. तीन दिन पूर्व नरकटिया गंगा तटबंध में दरार आ जाने व गंगा के जलस्तर में लागातार हो रही वृद्धि से क्षेत्र में भय का माहौल था. क्योंकि, पिछले वर्ष इसी तटबंध के ध्वस्त होने के कारण इलाके को भयानक बाढ. का सामना करना पड़ा था. नरकटिया में सांसद और विधायक ने बांध की मजबूती को लेकर अभियंताओं से बात की. सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर जरूरी हुआ तो रिंग बांध भी बनवाया जायेगा. 

सांसद और विधायक प्रखंड के मड़वा मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित सभा में पहुंचे. सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही मड़वा गांव को खराब सड़कों की समस्या से निजात दिलायी जायेगी. इसके लिए विभित्र मदों से कार्ययोजना प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि ब्रजलेश्‍वर धाम के पास हाइमास्ट लाइट लगवायी जायेगी. गांव में 100 की जगह 200 केवीए क्षतमा का ट्रांसफरमर लगवाया जायेगा. धाम परिसर में धर्मशाला और गांव में हाइस्कूल निर्माण करवाने के लिए उनका प्रयास जारी है. 

इससे पहले ग्रामीणों ने यहां सांसद का अभिनंदन किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा के बिहपुर मंडल अध्यक्ष लक्षमण चौधरी कर रहे थे. मंच संचालन भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ललन कुमार ने किया. पूर्व मुखिया नरेश चौधरी ने गांव की समस्याओं को रखा था. इस मौके पर शंकर शर्मा, संजय राय, रुपेश कुमार राय, मृत्युंजय पाठक, मनोरंजन राय समेत कई भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे. 

इफ्तार पार्टी में हुए शामिल 

नारायणपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में विधायक ई कुमार शैलेंद्र की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें सांसद समेत लालू मुखिया, अबुल सलाम, मो नइम परवीन, जैनुल अली, मो रिजवान, मो मुख्तार, शमीम मुत्रा आदि मौजूद थे.


No comments :

Post a Comment